राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले के सभी ग्रामों और शहरी वार्डो में आगामी 5 से 25 फरवरी तक विधानसभावार विकास यात्रा का आयोजन किया गया है । इस विकास यात्रा के सुचारू संचालन और प्रबंधन के लिये कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा विधानसभावार 7 अधिकारियों को यात्रा प्रभारी नियुक्त किया गया है । उन्होंने नियुक्त यात्रा प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि संबंधित क्षेत्र के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, आयुक्त नगरपालिक निगम और मुख्य नगरपालका अधिकारी से समन्वय कर उन्हें सौंपे गये विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा से संबंधित सभी कार्य सुचारू रूप से संपादित करें ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि जिले के विधानसभा क्षेत्र 122-जुन्नारदेव में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम, 123-अमरवाड़ा में उप पंजीयक सहकारिता श्री घनश्याम डेहरिया, 124-चौरई में कार्यपालन यंत्री पेंच परियोजना श्री संत कुमार सिरसाम, 125-सौंसर में जिला खनिज अधिकारी श्री मनीष पालेवार, 126-छिंदवाड़ा में महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री के.के.सोनी, 127-परासिया में उप संचालक पशु चिकित्सा एवं डेयरी डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार और 128-पांढुर्णा में सहायक आबकारी आयुक्त श्री एम.एस.भयड़िया को यात्रा प्रभारी नियुक्त किया गया है ।


