छिंदवाड़ा जिले के 237949 किसानों के खाते में 47.58 करोड़ रूपये से अधिक राशि जमा मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम को बेवकास्ट के माध्यम से जिले में देखा व सुना गया
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विदिशा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 की व्दितीय किश्त के लाभ के रूप में प्रदेश के लगभग 73 लाख किसानों के खाते में 1465 करोड़ रूपये से अधिक राशि अंतरित की जिसमें छिंदवाड़ा जिले के 237949 किसानों के खाते में अंतरित 47 करोड़ 58 लाख 98 हजार रूपये की राशि शामिल है । मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को जिला, विकासखंड व ग्राम पंचायत स्तर पर बेवकास्ट के माध्यम से हितग्राहियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा देखा व सुना गया। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के प्रसारण को जिला, विकासखंड व ग्राम पंचायत स्तर पर प्रोजेक्टर/बडी स्क्रीन के माध्यम से देखने व सुनने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये थे ।


