![]() |
छिंदवाड़ा :
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया जी उईके को पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की राज्यपाल नियुक्त करने पर जिलेवासियों में हर्ष का माहौल है। ज्ञातव्य है कि,महामहिम सुश्री अनुसुइया जी उईके मूलतः छिंदवाड़ा की निवासी है। छत्तीसगढ़ में सफलतापूर्वक चार साल राज्यपाल का पद संभालने के बाद उन्हें नए राज्य मणिपुर का दायित्व सौंपा गया है। प्रशासनिक पकड,विधि की जानकर,आम जनता के बीच उनके सुख दुःखों में सहजता से शामिल रहने वाली सुश्री अनुसुइया उइके जी की मणिपुर के राज्यपाल नियुक्त होने पर भारतीय बौद्ध महासभा के मध्यप्रदेश दक्षिण झोन सचिव एड.रमेश लोखंडे,साहित्यकार एस.आर.शेंडे, भारतीय बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाटिल,उपाध्यक्ष एड.राजेश सांगोड़े,महासचिव अशोक डोंगरे,कोषाध्यक्ष राजरतन बागडे,तहसील सौंसर अध्यक्ष एड.विनोद धनराज, प्रवीण ठवरे,सुरेश दुफारे,रमेश रंगारे,विजय शेंडे,आनंद सहारे आदि ने उन्हें बधाई संदेश प्रेषित कर उज्वल भविष्य की कामना की है ।
एड.रमेश लोखंडे ने बधाई देते हुए कहा कि,सुश्री अनुसुइया उईके जी ने छत्तीसगढ़ सर्वांगीण विकास के लिये अतुलनीय योगदान दिया है।उनकी धर्मनिरपेक्ष छवि एवं सबको साथ लेकर चलने की नीति से उन्हें महामहिम जैसे सर्वोच्च पद पर आसीन होने का सम्मान मिला है । साहित्यकार एस.आर.शेंडे ने कहा कि,सुश्री अनुसूइया जी उइके की अनुसूचित जाति,जनजाति, पिछड़ा वर्ग के साथ समाज के सभी वर्गों के उत्थान में विशेष रुचि रही है । उन्होंने आशा व्यक्त की कि,उनके रहते पूर्वोत्तर जैसे मणिपुर राज्य का भरसक विकास होगा ।


