विकास यात्रा को लेकर कलेक्टर ने की समीक्षा : जिले में तैयारियां पूरी
कलेक्टर ने विधानसभावार सभी एसडीएम से यात्रा जिला मुख्यालय से उनके क्षेत्र में कहां से प्रवेश करेगी, प्रथम दिन कहां-कहां और कितनी ग्राम सभाएं आयोजित की जायेंगी, कितने हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा, अभी तक कितने छूटे हितग्राहियों का चिन्हांकन कर लिया गया है आदि जानकारियां प्राप्त कीं और निर्देश दिए कि विकास यात्रा के दौरान अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें। जो सीएम जन सेवा अभियान के बाद भी विभिन्न कारणों से छूट गए हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से चिन्हांकित कर लाभान्वित करें। विकास यात्रा के बाद कोई भी पात्र शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। ग्राम सभाओं के दौरान शासन की विभिन्न जन हितैषी योजनाओं, उनकी पात्रता और उनसे मिलने वाले लाभों से भी सभी को अवगत कराएं। जिन्हें लाभ मिल चुके हैं, उनके अनुभव सभी से साझा कराएं। सेक्टर ऑफिसर भी फील्ड पर सक्रिय रहें। छूटे हुए चिन्हांकित हितग्राहियों और विकास यात्रा के दौरान लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी जिला स्तर पर प्रतिदिन संकलित की जायेगी। जानकारी समय पर और अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें। इस जानकारी के संकलन के लिए उप संचालक कृषि को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार विकास यात्रा संबंधी अन्य जानकारियों के संकलन के लिये जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का प्रभारी संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की को बनाया गया है।
विकास यात्रा का प्रथम दिन-बैठक में बताया गया जिला स्तर से प्रारंभ होकर विकास यात्रा विकास रथों के साथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना की जायेंगी। विधानसभा क्षेत्र पांढुर्णा में विकास यात्रा ग्राम राजना से प्रवेश करेगी और दो स्थानों पर सभाएं होंगी। सौंसर में ग्राम शिकारपुर से यात्रा का प्रवेश होगा और तीन स्थानों पर सभाएं होंगी। परासिया में यात्रा नगर पालिका से प्रवेश करेगी और 2 स्थानों पर सभाएं होंगी। अमरवाड़ा में यात्रा ग्राम सिंगोड़ी से प्रवेश करेगी और 2 स्थानों पर सभाएं होंगी। चौरई में यात्रा ग्राम सिहोरामाल से प्रवेश करेगी और 2 स्थानों पर सभाएं होंगी। जुन्नारदेव में यात्रा गुड़ी अंबाडा से प्रवेश करेगी और 2 स्थानों पर सभाएं होंगी। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा में यात्रा शहरी वार्ड गुलाबरा से शुरू होगी और लगभग 10 दिनों तक शहरी क्षेत्र के ही सभी वार्ड कवर करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में जायेगी।


