संत रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा 5 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट के सामने स्थित जवाहर मैदान में प्रदेश के कृषक कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल की वर्चुअल उपस्थिति और जिले के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकास यात्रा का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, हितग्राहियों, पत्रकारों और आम जन से इस कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की गई है ।


