केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक छिंदवाड़ा में आज बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सभा प्रांगण में भावभीनी विदाई और मंगलकामना दिवस संपन्न हुआ । कार्यक्रम में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की गई ।
विद्यालय के प्राचार्य श्री हरिप्रसाद धारकर ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मूल्यपरकजीवन जीने का आह्वान किया । उप-प्राचार्य श्री देवेंद्र तिवारी और वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती शोभालक्ष्मी गन्धम ने वेद, उपनिषद और पुराण को संदर्भित करते हुए विद्यार्थियों से धैर्य और सतत विकास की दिशा में बढ़ते रहने का विश्वास व्यक्त किया । ऑउट-गोइंग कक्षाओं की ओर से विद्यालय कप्तान श्री सक्षम साहू और सुश्री प्रशंसा पाटकर ने विद्यालय में गुज़ारे लम्हों को याद करते हुए अपने गुरुजनों के प्रति विनम्रता, श्रध्दा और आभार व्यक्त किया । सुश्री नंदिनी ठाकुर की कविता विद्यालय की स्मृतियों के विविध रंगों को और चटक कर गई । कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी त्रयी देवांश चौधरी, ईशा चौधरी व सुजाता मेश्राम ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन की परंपरा का निर्वाह कार्यक्रम संचालक श्रेया सेंगर ने किया ।


