राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा महाशिवरात्रि त्यौहार के अवसर पर विभिन्न मंदिरों व धार्मिक स्थानों पर श्रध्दालुओं की संख्या को दृष्टिगत रखते हुये मंदिरों, जुलूसों और मेलों में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं । इन निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा पुलिस अधीक्षक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ ही आयुक्त नगरपालिक निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को राज्य शासन के दिशा निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित करने के निेर्देश दिये गये हैं ।
कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि मंदिरों व मेलों में श्रध्दालुओं की संभावित संख्या का आंकलन कर उसके अनुसार भीड़ कंट्रोल की सुव्यवस्थित योजना बनाकर उसका पालन सुनिश्चित करें और आकस्मिक स्थिति से उत्पन्न संभावनाओं को देखते हुए इमरजेंसी रिस्पोन्स प्लान भी तैयार रखें। जिन मंदिरों व मेला स्थलों में अधिक संख्या में श्रध्दालुओं का आगमन अपेक्षित है, वहाँ पर सुरक्षा व व्यवस्था सम्बन्धी मॉक ड्रिल करें और मंदिर स्थलों, जुलूसों व मेला स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व महिला पुलिस कर्मी तैनात करें । नदी के किनारों पर स्थित मंदिर व घाटों पर एस.डी.ई.आर.एफ.की टीमें गोताखोरों सहित बचाव संसाधनों के साथ तैनात करें। मंदिर स्थलों व मेला स्थलों पर पुलिस नियंत्रण कक्ष की स्थापना करें और लाउडस्पीकरों की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें । मंदिर स्थलों व मेला स्थलों पर फायर बिग्रेड व एम्बुलेंस अनिवार्य रूप से तैनात करें और शासकीय चिकित्सालयों में आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में बेड/आक्सीजन सिलेंडर चिकित्सकों सहित तैनात रखें। मंदिरों एवं मेला स्थलों में लगे सी.सी.टी.व्ही. चालू स्थिति में रखें व उनकी सतत् मॉनिटरिंग करें । जिन मंदिरों व मेलों में रात्रिकाल में श्रध्दालुओं की अधिक संख्या में उपस्थिति की संभावनायें हों, वहां रोशनी की आवश्यक व्यवस्था करें । त्यौहार से एक दिन पूर्व राजस्व व पुलिस अमले द्वारा सभी स्थानों का भ्रमण कर हर स्थिति का मुआयना करें और किसी भी कमी के परिलक्षित होने पर कमियों की पूर्ति की कार्यवाही करें। महाशिवरात्रि से पूर्व शांति समितियों की बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे।


