जिले के विधानसभा क्षेत्र परासिया में आज प्रधानमंत्री आवास योजना की थीम पर नगर पंचायत न्यूटन चिखली के विभिन्न वार्डो में विकास यात्रा संपन्न हुई । विकास यात्रा का शुभारंभ वार्ड क्रमांक-एक चिखली बस्ती से हुआ तथा यह यात्रा प्राथमिक शाला न्यूटन चिखली, वार्ड क्रमांक-2 के खंडेरा मोहल्ला व साहू मोहल्ला, वार्ड क्रमांक-13 पिपरिया रोड, वार्ड क्रमांक-14 त्रिमूर्ती चौक, वार्ड क्रमांक-15 गणेश मंदिर, वार्ड क्रमांक-3, 11 व 12 मुख्य बस स्टैंड से होते हुये वार्ड क्रमांक-5 से 10 तक होते हुये वार्ड क्रमांक-4 दुर्गा चौक पहुंची जहां इस यात्रा का समापन हुआ । यात्रा के दौरान वार्ड क्रमांक-एक प्राथमिक शाला न्यूटन चिखली, वार्ड क्रमांक-4 हायर सेकण्डरी स्कूल न्यूटन चिखली, वार्ड क्रमांक-9 बस स्टैंड शिव मंदिर और वार्ड क्रमांक-6 में सभाओं के आयोजन के साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई । यात्रा के दौरान प्रदेश के म.प्र.पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष और म.प्र.विधानसभा के सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति श्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक श्री ताराचंद बावरिया, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी व कर्मचारी और संबंधित वार्डो के नागरिकगण विकास यात्रा में शामिल हुये।


