भारत सरकार के केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा इंदौर में आज जी-20 के सम्मेलन में छिंदवाड़ा व अन्य जिलों के मिलेट स्टॉल और एक जिला एक उत्पाद स्टॉल का अवलोकन किया और किसानों से चर्चा की । उन्होंने छिंदवाड़ा जिले के मिलेट उत्पादों की सराहना भी की । इस अवसर पर छिंदवाड़ा जिले के उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह के साथ ही अन्य जिलों के अधिकारी भी उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि गत दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छिंदवाड़ा ज़िले के मिलेट उत्पादों बिस्किट, चाकोली, कुकीज़ आदि के साथ ही ज़िले के एक ज़िला एक उत्पाद संतरा व ज़िले की पहचान चिरौंजी का अवलोकन कर जिले के उत्पादों की सराहना की थी ।


