क्रिकेट टूर्नामेंट समापन पर पहुंचे विधायक बाटे पुरस्कार
अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम धसनवाड़ा में रॉयल इलेवन क्लब के तत्वाधान में विगत 15 दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच टाइगर क्लब छूई एवं रॉयल इलेवन क्लब धसनवाड़ा के मध्य खेला गया इस अवसर पर खचाखच दर्शकों से भरे मैदान पर संपन्न रोमांचक मुकाबले में टाइगर क्लब ने रॉयल इलेवन क्लब को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया स्पर्धा का पारितोषिक वितरण एवं समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के मुख्य आतिथ में संपन्न हुआ
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक श्री शाह ने कहा कि हमारे क्षेत्र के युवा क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं मैं सभी खिलाड़ियों से कहना चाहता हूं आप जिला एवं प्रदेश स्तर तक खेलें मैं आपका पूरा सहयोग करूंगा एवम जिले के सांसद नकुल नाथ से भी खिलाड़ियों को सहयोग मिलेगा
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा क्षेत्रीय कांग्रेश अध्यक्ष जमुना प्रसाद परतेती एवं रॉयल इलेवन क्लब के संरक्षक हरि यादव ने भी संबोधन किया क्रिकेट स्पर्धा की फाइनल विजेता टीम टाइगर क्लब छुई को ₹11000 की नगद राशि एवं ट्रॉफी विधायक शाह ने स्वयं की ओर से दिया उपविजेता टीम रॉयल 11 को ₹7000 की नगद राशि एवं ट्रॉफी आयोजन समिति की ओर से प्रदान की गई मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टटी पटेल, मैन ऑफ द सीरीज कब पुरस्कार मुजम्मिल खान को प्रदान किया गया इसके अलावा बेस्ट बॉलर बेस्ट कैचर बेस्ट विकेटकीपर के भी पुरस्कार प्रदान किए गए इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर उईके क्षेत्रीय कांग्रेश कमेटी के अध्यक्ष गण बंसी लाल वर्मा देवकीनंदन मिश्रा हरिओम पटेल अमस लाल इनवाती सुखई वर्मा कांग्रेश के वरिष्ठ नेता चरण पटेल कौशल श्रीवास्तव गोपाल डेहरिया जय कुमार यादव बिहारी वर्मा अजय वर्मा आकाश वर्मा मोनू यादव महेंद्र वर्मा सुनील कटारे सहित बड़ी संख्या में युवा एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे l


