हर्रई -रविवार के दिन हर्रई ब्लॉक के नवलपुर ग्राम में चल रही भागवत कथा में भाजपा नेत्री श्रीमती कामिनी शाह ने पहुँचकर भागवत कथा का श्रवण किया एवं ग्राम वासियों को संबोधित भी किया भाजपा नेत्री श्रीमती कामिनी शाह ने कहा "कि ग्राम में धार्मिक कार्य आयोजित होने पर गांव का माहौल भक्तिमय एवं बच्चों में अच्छे संस्कारों का प्रभाह होता है जिस से बच्चे माता-पिता का सम्मान करते हैं" उन्होंने कथा वाचक पंडित दुर्गेश कृष्ण मिश्रा जी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया ।
हर्रई छिंदवाड़ा


