बटकाखापा--- शरद नदी के पुल के नीचे गिरने से एक बुजुर्ग की मौके पर मौत हुई धनोरा चौकी प्रभारी द्वारकापाल से पत्रकार हरिओम नेमा को मिली जानकारी के अनुसार बटकाखापा से धनोरा के बीच हरद नदी के पुल से नीचे गिरने व पानी में गिरने से बुजुर्ग मृतक केशराम पिता हल्कू डेहरिया 45 वर्ष निवासी अंडोल की मौके पर मौत बटकाखापा थाना की धनोरा पुलिस ने मर्ग कायम कर अस्पताल से डेड बॉडी का पीएम कराकर डेड बॉडी परिवार को सौंप दिया
अंडोल हरद नदी के पुल के नीचे गिरने से बुजुर्ग की मौके पर मौत
February 21, 2023
0
Tags


