शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छिन्दवाड़ा में 2 फरवरी को प्रात: 10 बजे से व्ही.ई. कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड भोपाल द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है । जिले के इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी के साथ इस प्लेसमेंट ड्राईव में उपस्थित हो सकते हैं ।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्लेसमेंट अधिकारी श्री शिव कुमार सनोडिया ने बताया कि प्राचार्य श्री सतीश मोरे के मार्गदर्शन में संस्था में आयोजित अप्रेंटिस ड्राइव में आई.टी.आई.उत्तीर्ण टर्नर, फिटर, मशीनिष्ट, मोटर मेकैनिक, डीजल मेकैनिक, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन और ट्रैक्टर मेकैनिक ट्रेड के प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए प्लेसमेंट अधिकारी के मोबाईल नंबर 8839988375 पर संपर्क किया जा सकता है ।


