उद्यानिकी महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के माध्यम से आज हर घर ध्यान कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षक डॉ.रंजना और सुश्री नीलिमा घोंगे ने छात्र-छात्राओं को सूक्ष्म व्यायाम और ध्यान करवाया तथा विद्यार्थी जीवन में योग व ध्यान का महत्व बताया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हर घर ध्यान कार्यक्रम का प्रमाण पत्र भी लिंक के माध्यम से प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में सहायक छात्र कल्याण डॉ.शिखा शर्मा ने आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिका डॉ.रंजना व सुश्री नीलिमा घोंगे के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.विजय पराड़कर, वैज्ञानिक डॉ.गौरव महाजन व डॉ.शिखा शर्मा, सर्वश्री राकेश वर्मन, कालूराम मैधा, प्रकाश सांवले और उद्यानिकी महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्रायें उपस्थित थे ।


