अमृत सरोवर निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन और पूर्णता में अच्छा कार्य करने वाले देश के 5 जिलों में मध्यप्रदेश से एकमात्र छिन्दवाड़ा जिले का चयन
![]() |
भारत सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत अमृत सरोवर निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन और पूर्णता में अच्छा कार्य करने वाले देश के 5 जिलों का चयन किया गया है जिसमें मध्यप्रदेश के एक मात्र छिन्दवाड़ा जिले का चयन हुआ है। अमृत सरोवर निर्माण कार्यों का समय सीमा में क्रियान्वयन किये जाने के संबंध में आज भारत सरकार के मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चयनित प्रदेशों के मुख्य सचिव और जिलों के कलेक्टर से अमृत सरोवर निर्माण और अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई । वीडियो कांफ्रेंस में एन.आई.सी.कक्ष छिंदवाड़ा में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेंद्र नारायण, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री संजीव सनोडिया, परियोजना अधिकारी और सीनियर डेटा मैनेजर व्दय उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा जिले में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 75 अमृत सरोवर निर्माण के लक्ष्य के विरूध्द लक्ष्य से अधिक 125 अमृत सरोवर का निर्माण किया जा चुका है तथा आगामी जून माह तक लगभग 300 अमृत सरोवर निर्माण का कार्य पूर्ण हो जायेगा ।


