आयुष्मान भारत- उमंग स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम का आयोजन
छिंदवाड़ा। परासिया ब्लॉक के अंतर्गत नगर पंचायत बडकुही के उप स्वास्थ्य केंद्र से कुछ दूरी पर स्थित बालक आश्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के आदेश अनुसार बडकुही सी एच ओ रीनू साहू और उनके टीम के द्वारा सभी बच्चों की जांच की गई खून की जांच हाइट वजन की जांच की गई सभी बच्चों को पर्सनल हाइजीन के बारे में बताया गया और योगा भी कराया गया एवं अन्य एक जेंडर के अनुसार सभी विद्यार्थियों एवं उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गई इस दौरान सी एच ओ रीनू साहू के द्वारा सभी को जानकारी देते हुए कहा कि शालाओं में विद्यार्थियों को हेल्थ एवं वेलनेस शिक्षा एवं जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करना विद्यार्थियों के बीच स्वस्थ्य व्यवहार एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करनाआई.एफ.ए गोलियों के सेवन हेतु प्रोत्साहित किया गया जानाशालाओं को तम्बाकू मुक्त शाला बनाए जाने एवं बच्चों को किसी भी प्रकार के नशे का आदत न करें व बच्चों के स्वास्थ्य एवं एनीमिया की जाँच किया गया एवं, दन्तरोगों की रोकथाम, आँखों का सही समय में उपचार एवं आवश्यक होने पर चिकित्सालय रेफर किया जाना, चाहिए स्वच्छता प्रबंधन तकनीक को अपनाने हेतु प्रेरित किया जाना चाहिए।स्वच्छ पेयजल के उपयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन अन्तर्गत प्रत्येक छात्र का डिजीटल हेल्थ रिकार्ड रखने हेतु हेल्थ एकाउन्ट / आई.डी बनाया जाना चाहिए इस दौरान एएनएम लक्ष्मी साहू, शबीना खान आशा एवं बालक आश्रम स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थी


