कलेक्टर श्रीमती पटले ने विभिन्न आवेदनों में तत्परता के साथ निराकरण करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भेंडा के श्री फुल्ला अहरवार ने सीमांकन में सुधार कराने, ग्राम परसगांवसर्रा के श्री ओमकार श्रीवास ने शासकीय भूमि पर बने मकान का भू-खंड धारक पट्टा जारी करने, ग्राम गुरैया ढाना की कु.ललिता धुर्वे ने बी.कॉम.व्दितीय वर्ष का रिजल्ट दिलाने, ग्राम उमरानाला के श्री जितेन्द्र लोखण्डे ने कोविड-19 से मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि दिलाने, ग्राम मुडियाखेड़ा के श्री मधुसिंह रघुवंशी ने नहर से खेत में पानी का रिसाव होने पर गेहूं की फसल क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा दिलाने, ग्राम मदनपुर के श्री सुरेश चौरे ने कपिलधारा योजना से कुंआ निर्माण कराने, ग्राम खारापिंडरई के श्री मेहतू नागवंशी ने कोटवार पद पर नियुक्ति दिलाने, पांढुर्णा के श्री कृष्णराव धागरे ने पिता की मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, छिंदवाड़ा के श्री इंद्रकुमार डेहरिया ने अर्जित अवकाश, सातवां वेतनमान व समयमान वेतनमान का भुगतान दिलाने व श्रीमती मीना मालवी ने बिजली कनेक्शन दिलाने, दमुआ नगर के श्री गोविंद ने आँख के इलाज के लिये आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम जैतपुरखुर्द के श्री शेषराव इंगले ने बेटे के दिव्यांग होने पर बैटरी वाली साइकिल दिलाने, ग्राम धसनवाड़ा के सरपंच श्री देवी उईके ने पी.एम.आवास योजना से मकान स्वीकृत करने, ग्राम गुबरेल के सरपंच ने गुबरेल में सारोठ जलाशय से पेयजल प्रदाय करने की स्वीकृति दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की व एसडीएम श्री अतुल सिंह और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आवेदनों पर सुनवाई की गई।
जनसुनवाई : कलेक्टर ने सुनी 282 आवेदकों की समस्याएं
February 28, 2023
0
कलेक्टर श्रीमती पटले ने विभिन्न आवेदनों में तत्परता के साथ निराकरण करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भेंडा के श्री फुल्ला अहरवार ने सीमांकन में सुधार कराने, ग्राम परसगांवसर्रा के श्री ओमकार श्रीवास ने शासकीय भूमि पर बने मकान का भू-खंड धारक पट्टा जारी करने, ग्राम गुरैया ढाना की कु.ललिता धुर्वे ने बी.कॉम.व्दितीय वर्ष का रिजल्ट दिलाने, ग्राम उमरानाला के श्री जितेन्द्र लोखण्डे ने कोविड-19 से मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि दिलाने, ग्राम मुडियाखेड़ा के श्री मधुसिंह रघुवंशी ने नहर से खेत में पानी का रिसाव होने पर गेहूं की फसल क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा दिलाने, ग्राम मदनपुर के श्री सुरेश चौरे ने कपिलधारा योजना से कुंआ निर्माण कराने, ग्राम खारापिंडरई के श्री मेहतू नागवंशी ने कोटवार पद पर नियुक्ति दिलाने, पांढुर्णा के श्री कृष्णराव धागरे ने पिता की मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, छिंदवाड़ा के श्री इंद्रकुमार डेहरिया ने अर्जित अवकाश, सातवां वेतनमान व समयमान वेतनमान का भुगतान दिलाने व श्रीमती मीना मालवी ने बिजली कनेक्शन दिलाने, दमुआ नगर के श्री गोविंद ने आँख के इलाज के लिये आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम जैतपुरखुर्द के श्री शेषराव इंगले ने बेटे के दिव्यांग होने पर बैटरी वाली साइकिल दिलाने, ग्राम धसनवाड़ा के सरपंच श्री देवी उईके ने पी.एम.आवास योजना से मकान स्वीकृत करने, ग्राम गुबरेल के सरपंच ने गुबरेल में सारोठ जलाशय से पेयजल प्रदाय करने की स्वीकृति दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की व एसडीएम श्री अतुल सिंह और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आवेदनों पर सुनवाई की गई।
Tags

