ग्राम बडचिचोली के नेशनल हाईवे 47 पर तथा चँदु ढाँबे के ठीक सामने एक मोटरसाइकिल सवार ने खेत में कपास बीनने जा रही 5 महिलाओं को टक्कर मार दी।
इसमें से एक महिला की मौके पर मौत हो गई इंदु पति काशीराम डोबले उम्र 60 वर्ष मौके पर मौत हो गई तथा सीमा गोपाल बिसेन उम्र 40 साल तथा निर्मला पराड़कर 45 साल को गंभीर चोट आने के कारण इन्हें पांढुर्ना के सरकारी अस्पताल से नागपुर रिफर किया है तथा मीणा नरेंद्र पठाडे तथा मनीषा डिगरसे को मामूली चोट आयी है जिन का इलाज पांढुर्णा के अस्पताल में किया गया।
मोटरसाइकिल क्रमांक mh49 बी यू 9515 मोटरसाइकिल सवार फरार बताया जा रहा है दुर्घटना की जानकारी बड चिचोली के चौकी प्रभारी आशीष भिमटे को मिली तत्काल मौका स्थल पर पहुंचकर घायलों को चौकी के गाड़ी में पांढुर्णा अस्पताल में भर्ती किया गया है


