एक शाम देश के जवानो के नाम
देशभक्ति गीतों से सराबोर हुआ जुन्नारदेव
एमजी म्यूजिकल इवेंट ने दीं शानदार देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति
देर रात्रि तक देशभक्ति गीतों पर झूमे नगरवासी
जुन्नारदेव ---- मध्य प्रदेश मीडिया संघ जुन्नारदेव के तत्वधान में एक शाम देश के जवानों के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर किया गया कार्यक्रम में एमजी म्यूजिकल इवेंट ग्रुप के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई जहां पर नगरवासी अपने आपको देशभक्ति गीतों में डूबने से रोक नहीं सके और जमकर देशभक्ति गीतों पर झूमे एमजी म्यूजिकल ग्रुप के संचालक महेंद्र गौतम द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक गीत गाय गए साथ ही पंजाबी गीत लाल मेरे लाल मेरे की प्रस्तुति के दौरान उपस्थित जन सैलाब जमका झूमा
कार्यक्रम के दौरान इनकी रही विशेष उपस्थिति ---- एक शाम देश के जवानों के नाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे,एवं दमुआ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुमार राही की रही विशेष उपस्थिति..
मध्य प्रदेश मीडिया संघ द्वारा लगातार दूसरे वर्ष कराया गया ----
मध्य प्रदेश मीडिया संघ जुन्नारदेव द्वारा लगातार दूसरे वर्ष एक शाम देश के जवानों के नाम कार्यक्रम का आयोजन नगर में कराया गया है गौरतलब हो कि इसके पूर्व 2022 में मध्य प्रदेश मीडिया संघ के द्वारा एक शाम देश के जवानों के नाम कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था जिसमें मीडिया संघ के समस्त साथियों के साथ साथ मित्रों का भी सहयोग प्राप्त हुआ था वर्तमान में भी स्थानीय व्यापारियों आम जनों और मित्रों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न कराया गया है मध्य प्रदेश मीडिया संघ ने सहयोग हेतु नगर वासियों को धन्यवाद प्रेषित किया है कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश मीडिया संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सन्नी गोदवानी, सचिव मोहम्मद इसराइल, विजय मालवीय ओमकार खातकर इदरीश अंसारी रसीद खान सचिन राय, , मनोज अग्रवाल, मोनू मालवीय कार्यक्रम अध्यक्ष सचिन बरैया मौजूद थे
हम फाउंडेशन भारत महिला संस्कृति का रहा सहयोग
उक्त देशभक्ति कार्यक्रम में सामाजिक संस्था हम फाउंडेशन भारत निरंतर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली ऐसी संस्था की महिला विंग ने कार्यक्रम में अपनी विशेष उपस्थिति दीं
कार्यक्रम मैं इनकी रही विशेष उपस्थिति वरिष्ठ भाजपा नेता हम फाउंडेशन भारत के जिलाध्यक्ष
संजय जैन पार्षद राजेंद्र सूर्यवंशी पार्षद अमरदीप राय अरुणेश जायसवाल राजेश श्रवास्तव विष्णु शर्मा मनीष उइके विजय जुनेजा अरुण परते मो.ताहिर गयासुद्दीन खान रहमतुल्लाह बेग विजय पाल अजय तिवारी विनय गुप्ता विशाल सकल्ले



