शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य डॉ.पी.आर.चंदेलकर के मार्गदर्शन में गत दिनों महाविद्यालय के भूगोल विभाग के बी.ए.प्रथम, व्दितीय व तृतीय वर्ष और एम.ए.पूर्वार्ध्द व उत्तरार्ध्द के 104 विद्यार्थियों को तामिया का शैक्षणिक भौगोलिक भ्रमण कराया गया । साथ ही विद्यार्थियों को तामिया के भौतिक व मानवीय पक्षों से अवगत कराया गया । भ्रमण के दौरान भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.डी.डी.विश्वकर्मा के साथ ही श्रीमती सुनिता मेश्राम, कु.प्रियंका तिवारी, कु.ज्योति उईके और श्रीमती नीता शिंदे भी साथ में थीं ।