महिलाओं के ई-केवायसी कार्य में गति लाने के निर्देश
![]() |
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के संबंध में समीक्षा बैठक ली । उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के समग्र में ई-केवायसी कार्य में प्रगति की जनपद और नगरीय निकायवार विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में 22 से 30 मार्च तक आयोजित विशेष अभियान के तहत ई-केवायसी कैम्पों का आयोजन करने के साथ ही महिलाओं को शामिल कर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महिलाओं के समग्र में ई-केवायसी कार्य में प्रगति संतोषजनक नहीं है। गुरूवार से अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें। सभी संबंधित कर्मचारियों की आईडी एक्टिव हो जाए। एमपी ऑनलाइन कियोस्क और सीएससी के माध्यम से भी ई-केवायसी का कार्य किया जा रहा है, इसका फील्ड में व्यापक प्रचार प्रसार कराएं। साथ ही प्रतिदिन की प्रगति प्रस्तुत करें।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देश दिए कि महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में 22 से 30 मार्च तक आयोजित विशेष अभियान के तहत कैंपों के दौरान सीएम लाडली बहना योजना के ऑफलाइन आवेदन शत-प्रतिशत भरवा लिए जाएं जिससे योजना का पोर्टल 25 मार्च से ऑनलाइन होने पर गति के साथ आवेदनों को ऑनलाइन किया जा सके। जिन प्रकरणों में ई-केवायसी वेरिफिकेशन की आवश्यकता है, उन्हें भी संबंधित लॉगिन आईडी से गति के साथ निराकृत करते जाएं । बैंकों से समन्वय बनाते हुए आवश्यकतानुरूप महिलाओं के नए बैंक खाते खुलवाने का कार्य भी साथ-साथ करते जाएं । उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये संबंधित अधिकारियों को अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये । साथ ही फील्ड अमले को समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के संबंध में किसानों के पंजीयन के लिए 24 मार्च तक पोर्टल खुले होने के संबंध में फील्ड में कृषकों तक मुनादी कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना तिवारी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में, जबकि सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत व मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित फील्ड के अधिकारी अपने-अपने अनुविभाग और विकासखण्डों से वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुये ।


