![]() |
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गनिर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल व नगरपालिक निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन फार्म आन-लाईन किये जाने हेतु कैम्प आयोजन एवं कैम्प की समस्त व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है । जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अर्न्तगत जिले के 11 जनपदों व 17 नगरीय निकायों में 26 मार्च से ऑन लाईन आवेदन फार्म भराया जाना प्रारंभ किया जा रहा है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैसवाल ने बताया कि जिले की 790 ग्राम पंचायतों में आवश्यकता के अनुसार कैम्प सहयोगी/वालिंटियर एवं स्थानीय स्तर के प्रतिदिन औसतन 4 से 5 सदस्यीय दल गठन कर कैम्प कर्मियों की तैनाती की गई है। जिले में नगर निगम के 48 वार्डों एवं 16 नगरीय निकायों के 315 वार्डो में लाडली बहना योजना कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1105 कैम्प आयोजित है। सभी कैम्प कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रत्येक कैम्प में आवश्यक तकनीकी सुविधायें और बैठक, पेयजल व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। कैम्पों के आयोजन का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया गया है। महिलाओं को कैम्प में अपने ग्राम, वार्ड से अन्य ग्राम अथवा वार्ड में नहीं जाना पड़े इसके लिए चरणबध्द रूप से प्रतिदिन 30 से 50 पात्र महिलाओं के मान से कैम्पों में उपस्थिति हेतु टोकन प्रणाली अपनाई गई है जिससे कैम्प में उन्हीं महिलाओं को प्राथमिकता से चरणबध्द क्रम में बुलाया जायेगा जिनके समग्र ई-केवायसी पूर्ण हो चुके हैं। प्रत्येक कैम्प में परामर्श काउंटर भी रहेगा जिसमें आवश्यक तकनीकी परामर्श व सहयोग दिया जायेगा । उन्होंने बताया कि संचालक महिला एवं बाल विकास के आरंभिक आकलन के अनुसार जिले में 3 लाख 53 हजार लक्षित महिलायें है तथा जिले की वेबसाइट के अनुसार 5 लाख 81 हजार 424 लक्षित महिलाओं के विरूध्द 3 लाख 49 हजार 184 महिलाओं की समग्र ई-केवायसी हो चुकी है और शेष पर कार्यवाही की जा रही है


