सर्वे होने के बाद ठंडे बस्ते में पहुंचा बमोरी जलाशय निर्माण कार्य
40 ग्रामों के किसानों को जलाशय का मिलेगा लाभ
अमरवाड़ा गर्मी के आते ही भारी जल संकट देखने को मिला रहा किसान संघ आंदोलन के बाद अब नगर के समीपस्थ ग्राम पिपरिया राजगुरु में किसान संघ की बैठक आयोजित हुई बैठक में लगभग 20 ग्रामों के लोग शामिल हुए जिसमें पिपरिया बम्होरी करवढोल सेजा़ ढाडा बारहहीरा सहित आसपास के सभी किसान मौजूद रहे जिन्होंने मांग की कि विगत कई वर्षों से बम्होरी जलाशय का सर्वे कार्य चल रहा है लेकिन यह कार्य कई दिनों से बंद है यहां सर्वे कार्य करा कर तत्काल बमोरी जलाशय सरकार के द्वारा बनाया जाए वही किसानों ने बताया कि बमोरी जलाशय का निर्माण होने से क्षेत्र के लगभग 40 ग्रामों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा और क्षेत्र में किसानों को भरपूर पानी मिलेगा अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी वही सभी किसानों ने एकत्रित होकर अमरवाड़ा तहसील छवि पंत और नगर निरीक्षक मोहन मस कोले को ज्ञापन सौंपकर बताया कि आगामी 15 मार्च को अमरवाड़ा में बड़ा आंदोलन किया जाएगा ग्राम पिपरिया राजगुरु से किसानों की ट्रैक्टर रैली निकलेगी जो कि नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचेगी जहां सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा इस मौके पर सभी क्षेत्रवासियों के किसानों को भी आमंत्रित किया गया है इस अवसर पर किसान संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे


