सौसर:-एक के बदले चार के फेर में गर्त में युवा वर्ग स्कूली बच्चे एवं गरीब मजदूर
सौसर क्षेत्र में लंबे समय से संचालित सट्टे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है सौसर सहित आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर सट्टे की पर्चियां काटी जा रही है खुले तौर पर इन सट्टे की पर्चियां काटने वालों को पान,चाय की टपरी गली कूचे में सट्टा पट्टी काटते देखा जा सकता है कई गरीब मजदूर वर्ग युवा वर्ग एक के बदले 4 फेर में फंसते नजर आ रहे हैं मगर प्रशासनिक अमला है कि हाथ पर हाथ धरे बैठा हैं सट्टे के कारोबार में स्कूल के बच्चों का भी भविष्य अधर में है इस मामले में पुलिस पर सवालिया निशान लग रहा है वही क्षेत्र के आम नागरिकों की मानें तो दुगना पैसा कमाने की लालच में युवा ही नहीं बल्कि पढ़े-लिखे लोग और बच्चे भी दांव लगाने लगे हैं सटोरियों के लिए कारोबार पैसा कमाने का अच्छा जरिया बन चुका है क्षेत्र में फैले हुए सट्टे के कारोबार के कारण कई परिवारों की जिंदगी उजड़ने लगी है आश्चर्य की बात है कि क्षेत्र में सट्टे की खबर स्थानीय पुलिस प्रशासन को होने के बावजूद भी छोटी मोटी कार्रवाई कर पर्ची काटने वालों पर कार्रवाई की जाती है इस खेल में बड़ी मात्रा में युवा वर्ग भी चपेट में है कई बार इसकी शिकायत आला अधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई परंतु खानापूर्ति के अलावा और कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती जानकारी में यह भी है कि जहां एक और छिंदवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारीयो को चेतावनी दे रखी है कि अवैध कारोबार करने वालो पर कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाले पुलिस की कार्रवाई केवल छोटे-मोटे पर्ची काटने वालों तक ही सीमित है सबसे बड़ा सवाल ये है कि जो लोग सट्टा कारोबार चला रहे है उन कारोबारियों तक पुलिस क्यों नही पहुंच पा रही है अब बड़ा सवाल है कि क्या पुलिस सौसर क्षेत्र में चल रहे अवैध सट्टे के कारोबार को रोक लगाएंगी या एसे ही कारोबार जारी रहेगा।
*विगत दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहा अवैध सट्टे का पर्चा -*.
विगत बीते सप्ताह में रामकोना में सट्टे के कारोबार पर रोक लगाने वाला एक पर्चा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसमे लिखा था कि नेतागण,पंच गण,सरपंच मोहदय,उप सरपंच महोदय,जनपद सदस्य,युवा साथी गण,बहोत दुःख की बात है की, सट्टे के कारोबार ने अपने ग्राम के कई घरो को बरबाद कर दिया है। इसमें अधिकांश गरीब परिवार शामील है पुलिस वाले पैसे लेकर चुप है, इसीलिए सट्टे वालो के हौसले बुलंद है। लालच में फसकर गरीब लोग बरबाद हो रहे है बच्चो के कपडे, अच्छा खाना,दवाईयां, शिक्षा आदि सट्टे के दांव पर लगा रहे है।अगर गरीबों के हमदर्द हो, ग्राम के सच्चे नागरिक हो तो, इस बुराई का विरोध करो | सटे वाले धार्मिक सामाजिक व राजनैतिक आयोजनों में बड़ा चंदा देकर बड़े दानदाता बन बैठे है, जबकि ये अपराधी है उपरोक्त माननीयों से, सभी गरीबो के बच्चो का निवेदन है की ग्राम से इस बुराई को ख़त्म करे ।भागवत पूजा,हरिनाम सप्ताह,शिव महा पुराण से अधिक पुण्य मिलेंगा हालाकि इस पर्चे को किसके द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया इसकी जानकारी नहीं है।
इन जगहों पर चलाया जा रहा है सट्टा कारोबार:-
सौसर, रामाकोना, देवी, खुटांबा, बडोसा, घड़ेला, जोबनी खापा, रामपेठ सहित अन्य जगहों पर चलाया जा रहा है।
इनका कहना -
समय समय पर जानकारी मिलने पर कार्यवाही की जा रही है आगे भी कार्यवाही की जाएंगी।
अमित कोरी
सौसर थाना प्रभारी


