कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में आज शासकीय पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा में संयुक्त रोजगार मेला संपन्न हुआ । जिला रोजगार कार्यालय और शासकीय पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न इस रोजगार मेले में 13 कंपनियां शामिल हुई । इस रोजगार मेले में 352 आवेदकों का पंजीयन किया गया और 192 आवेदकों का कंपनियों द्वारा चयन किया गया ।
जिला रोजगार अधिकारी सुश्री माधुरी भलावी ने बताया कि संयुक्त रोजगार मेले में वर्धमान कंपनी भोपाल, रिलायंस जियो छिंदवाड़ा, घर कोचिंग, जोलो एन.एक्स.जी., कान्हा टाइगर, एस.आई.पी.अबेकस, वेंकटेश छिंदवाड़ा, उत्कृष्ट माइक्रो फाइनेंस, सत्कार मोटर्स, एन.एन.रोजगार, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस, भारती एक्सा लाइफ, एच.डी.एफ.सी.बैंक आदि के द्वारा आवदेकों का चयन किया गया ।