कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में खनि निरीक्षक सुश्री स्ने3हलता ठवरे द्वारा गत दिवस जिले की तहसील अमरवाडा के 2 ग्रामों में खनिजों के अवैध उत्खनन व परिवहन की जांच की गई । जांच के दौरान जिले की तहसील अमरवाडा के ग्राम सिंगोड़ी में बगैर किसी अनुमति के खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर एक वाहन ट्रेक्टर ट्राली एम.पी. 28 एए 5230 को सिंगोडी पुलिस चौकी की अभिरक्षा में खडा किया गया है । इसी प्रकार ग्राम बांदरा में खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन में संलिप्त पाये जाने पर एक जेसीबी और 4 ट्रेक्टर को जप्त व प्रकरण दर्ज कर हिवराखेडी पुलिस चौकी में ये वाहन शासकीय अभिरक्षा में खड़े किये गये हैं