![]() |
सृजन संस्था के प्रोजेक्ट लीडर श्री संदीप भुजेल ने बताया कि कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री सिंह ने कहा कि अब महिलायें प्राकृतिक खेती, जैविक खेती व श्रीअन्न (मिलेट्स) की ओर अग्रसर हो रही हैं । आप सभी अन्य किसानों को भी इस दिशा में प्रेरित करें । जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्रीमती सिंह ने नाबार्ड की योजनाओं और मार्केट लिंकेज की जानकारी दी । दिल्ली के सी.ए. श्री प्रवीन कुमार ने फेडरेशन के समूहों के अंकेक्षण व लेखा-जोखा में सावधानी रखने के संबंध में जागरूक किया । कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता तिरगाम, सरपंच श्रीमती स्वर्णमाला लिंगायत और एस.आर.एल.एम. के श्री अमर बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया तथा मंडल की बी.ओ.डी.लीडर पशु सखी सुश्री हक दर्शिका व स्टाफ ने अपने अनुभव शेयर कर विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा की और आगामी कार्य योजना बनाई । कार्यक्रम में समूहों के उत्पाद के बारे में जानकारी दी गई और उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के अधिकारी, मंडल की अध्यक्ष श्रीमती वंदना इंगले व अन्य पदाधिकारी, सृजन संस्था की टीम व स्टाफ और ग्रामीणजन उपस्थित थे ।


