![]() |
जनजातीय कार्य विभाग में म.प्र.स्पेशल एण्ड रेसीडेंशियल एकेडमिक सोसायटी द्वारा संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालय शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सी.बी.एस.ई.पाठ्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 7वीं, 8वीं और 9वीं की रिक्त सीटों में प्रवेश के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। प्रवेशित विद्यार्थियों को आवास, भोजन, पोषण आहार, प्रसाधन सामग्री, पाठ्य पुस्तकें, गणवेश आदि की सभी सुविधायें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी। इच्छुक छात्रायें आगामी 25 मार्च तक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं ।
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 7वीं व 8वीं में प्रवेश के लिये आगामी 3 अप्रैल को और कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिये आगामी 5 अप्रैल को प्रात: 10 से दोपहर एक बजे तक परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में परीक्षा होगी । उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं में प्रवेश के लिये एम.पी.टास एस.सी. पोर्टल पर आवेदक का प्रोफाईल पंजीयन आवश्यक है तथा आवेदन पत्र के साथ विगत परीक्षा की अंकसूची व स्थाई जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है । इन कक्षाओं में प्रवेश के लिये अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्रायें, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया या सहरिया, विमुक्त जनजातियाँ, घुमक्कड़ व अर्ध्दघुमक्कड़ समुदाय की छात्राओं के अलावा वे छात्रायें जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद/उग्रवाद/ कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता जिन्होने विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि दान की हो आदि वर्ग की छात्रायें आवेदन कर सकती हैं । आवेदन पत्र का प्रारूप विद्यालय से प्राप्त किया जा सकता है ।


