![]() |
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिन्दवाड़ा की 26 शाखाओं और उससे संबध्द 146 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के विकासात्मक कार्यों व विभिन्न योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति तथा प्रगति की समीक्षा कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्रीमती शीतला पटले ने की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर व बैंक प्रशासक श्रीमती पटले ने फसल ऋण वसूली में प्रगति नहीं करने वाली शाखाओं और समितियों के प्रबंधकों/प्रभारियों को 31 मार्च के पूर्व लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये।
बैंक के महाप्रबंधक श्री कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि बैठक के दूसरे चरण में उप संचालक कृषि ने समितियों के रसायनिक खाद भण्डारण व अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बैंक के महाप्रबंधक श्री सोनी ने शाखावार एवं समितिवार ऋण वसूली की समीक्षा कर ड्यू डेट के पूर्व ऋण वसूली के लिये निर्धारित कार्ययोजना तैयार कर अनिवार्यत: लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये। बैठक में सहायक संचालक कृषि, कृषि अनुविभागीय अधिकारी, उप आयुक्त सहकारिता, जिला विपणन अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, बैंक के सहायक प्रबंधक श्री अभय कुमार जैन, जिले के कृषि विकास अधिकारी, सहकारिता विस्तार अधिकारी, सहकारी बैंक के अधिकारी, जिले की शाखाओं के शाखा प्रबंधक और समितियों के प्रबंधक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


