![]() |
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नारायण ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम पाठाढाना के ग्रामवासियों ने ग्राम में बिजली उपलब्ध कराने, रोड निर्माण कराने व माइक्रो सिंचाई के लिये माचागोरा डेम से पानी उपलब्ध कराने, ग्राम गढ़मऊ के श्री रविशंकर विश्वकर्मा ने खेत में लगे सागौन के वृक्ष आंधी तूफान से गिरने पर उपयोग में लाये जाने की अनुमति देने, ग्राम पिपरिया भारती की सुश्री नंदिनी ने स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रवृत्ति दिलाने, ग्राम पाण्डुपिपरिया के श्री दिनेश ने नक्शा में सुधार करने व श्री शंकरलाल परतेती ने शासकीय भूमि का पट्टा देने, ग्राम उभेगांव के श्री महेश मर्सकोले ने जीपीएफ व वसूली की राशि दिलाने, छिंदवाड़ा नगर की श्रीमती पूनम पवार ने विधवा पेंशन राशि दिलाने, श्री देवपाल डेहरिया ने सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन दिलाने व वार्ड क्रमांक-35 के वार्डवासियों ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम उल्हावाड़ी के श्री विशाल मर्सकोले व जुन्नारदेव की श्रीमती मोनिका मानेकर ने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, ग्राम चारगांव की श्रीमती अनुसुईया ने नल जल योजना का कार्य पूर्ण कराने, ग्राम कोडामऊ के श्री प्रकाश धारे ने मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना की राशि दिलाने, परासिया की श्रीमती अंजनी श्रीवास्तव ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने, ग्राम हिवरावासुदेव की श्रीमती बबीता विश्वकर्मा ने संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह राशि दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुये।


