मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
![]() |
समापन समारोह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नारायण ने कहा कि आपको शासकीय योजनाओं को क्रियान्वित करने का दायित्व सौंपा गया है, जो सबसे बड़ा कार्य है। आप सभी जमीनी स्तर पर जाकर विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहे शेष व्यक्तियों का सर्वे कर उन्हें पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ दिलायें। विशेष रूप से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में द्वार-द्वार दस्तक देकर सर्वे करें ताकि प्रत्येक पात्रताधारी महिला को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिये भी प्रेरित किया। सीएम फैलो श्री गौरव जैन ने इंटर्नशिप के पीछे शासन की छिपी मंशा जाहिर करते हुए फील्ड में कार्य के दौरान ध्यान में रखने वाले विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी दी। प्रो.पी.एन.सनेसर और महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मोनिका बिसेन ने लाड़ली बहना योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.के.गुप्ता ने पंचायती राज अधिनियम की विस्तृत जानकारी देते हुये वर्णित प्रावधानों को समझाया। जिला पंचायत के स्वच्छ भारत अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री सुधीर कृषक ने स्वच्छता सर्वेक्षण व स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी दी। जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी (मनरेगा) श्री निशांत सिक्केवाल ने मनरेगा योजना के क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण परिवेश में लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने का सबसे कारगर माध्यम है जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को गांव में रोजगार उपलब्ध कराकर ग्राम विकास को रचनात्मक आयाम देना है। जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी (पी.एम.आवास) श्री एम.आर.बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की पात्रता को रेखांकित करते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में शासन द्वारा दिये जाने वाले अनुदान की जानकारी दी। आवासीय प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में गांधी फैलो श्री गौतम कुमार का विशेष योगदान रहा।
जन सेवा मित्रों ने साझा किए अपने अनुभव- कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने अपने अनुभव साझा किये । जिले के विकासखंड बिछुआ के प्रशिक्षणार्थी जन सेवा मित्र श्री उमेश साहू ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान शासकीय योजनाओं की जानकारी पाकर अब मैं अपने विकासखंड के दूरस्थ अंचलों में जाकर विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में अपना योगदान दे सकूंगा। विकासखंड छिंदवाड़ा की प्रशिक्षणार्थी जन सेवा मित्र कुमारी खुशी रघुवंशी ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना की सम्पूर्ण जानकारी पाकर अब मैं योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये हितग्राहियों को योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करूंगी। विकासखंड छिंदवाड़ा की प्रशिक्षणार्थी जन सेवा मित्र कुमारी अजंती कुमरे ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की सम्पूर्ण जानकारी मिलने से अब मैं इस योजना का सभी पात्रताधारी बहनों को समय पर लाभ दिला पाऊंगी। विकासखंड चौरई के प्रशिक्षणार्थी जन सेवा मित्र श्री आशीष वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण से मैंने दैनिक जीवन में अनुशासित रहना सीखकर समय की महत्ता को जाना ताकि समय पर सभी कार्यों को किया जा सके।


