![]() |
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल के मार्गनिर्देशन में मध्यप्रदेश गौसंवर्धन बोर्ड भोपाल से प्राप्त 43 लाख 2 हजार 360 रूपये की राशि छिंदवाड़ा जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित 5 अशासकीय गौ-शालाओं को नवम्बर 2022 से मार्च 2023 तक 5 माहों में चारा/भूसा और पशु आहार संयंत्र को स्वर्णदाना प्रदाय करने के लिये प्रदाय कर दी गई है। इसमें अशासकीय गौ-शालाओं को चारा/भूसा के लिये प्रदाय की गई 32 लाख 26 हजार 770 रूपये और गौ-शालाओं को स्वर्णदाना प्रदाय करने के लिये पशु आहार संयंत्र कीरतपुर इटारसी को प्रदाय की गई 10 लाख 75 हजार 590 रूपये की राशि शामिल है ।
उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने बताया कि गत दिनों संत आशाराम गौ-शाला खजरी छिंदवाडा को 13 लाख 26 हजार 510 रूपये, बाहुबली जीव रक्षा संस्थान मेघासिवनी को 12 लाख 39 हजार 300 रूपये, श्री बजरंग गौ-शाला जाम सांवली को 2 लाख 73 हजार 105 रूपये, कामधेनु गौ-शाला मोहगांव हवेली को 3 लाख 2 हजार 940 रूपये और माँ भगवती गौ-शाला उमरीखुर्द को 84 हजार 915 रूपये का चेक प्रदाय किया जा चुका है जिसका उपयोग गौ-शाला के गौ-वंश के लिये चारा भूसा क्रय करने में किया जायेगा । उन्होंने बताया कि गत दिनों कामधेनु गौ-शाला मोहगांव हवेली के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गौ-शाला में 161 गौ-वंश उपलब्ध पाये गये और गौ-शाला में पर्याप्त मात्रा में पानी पाया गया । गौ-शाला के संचालनकर्ता को भूसा क्रय किये जाने के निर्देश दिये गये और गौ-शाला को अनुदान राशि 3 लाख 2 हजार 940 रूपये का चेक प्रदाय किया गया । निरीक्षण के दौरान गौ-शाला के कोषाध्यक्ष श्री सुरेश वैद्य, सचिव श्री नरेन्द्र सिंह, डॉ.के.एस.धुर्वे और श्री अनेश भारती भी उपस्थित थे ।


