छिंदेवानी ग्रामवासियो को राशन, खाद लेने के लिए नदी, नाला पार कर 8 कि,मी दुर कच्ची सड़क से ढोकडोह जाना पडता है जिसमे काफी कठिनाई होती है ग्राम छिंदेवानी की जनसंख्या लगभग 1500 है जनसंख्या के हिसाब से ग्रामीणों की मांग है राशन तथा खाद शासकीय दुकान ग्राम मे लगे जहाँ दो मंजिला शासकीय गोदाम बना हुआ है उक्त समस्या को लेकर आज कांग्रेस नेता सोपान कोहले के नेतृत्व में सौंसर एस डी एम श्रेयास कुमट को ज्ञापन सौप कर चर्चा की एस डी एम महोदय द्वारा संबधित विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द चर्चा कर समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।
ज्ञापन सौपने प्रमुख रूप से पूर्व जनपद सदस्य मेघराज उइके, मानिक गजभिये, राजरत्न सहारे,गणपत परतेती, लक्ष्मण परतेती, भीमराव सहारे, नामदेव सहारे, दिगम्बर गजभिय,रमेश उइके, सुभाष घागरे, रामभाउ परतेती, भोजराज इवनाती, ईश्वर उइके, बालु देशमुख, राजेश मानमोडे, एवं साथी तथा ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।



