अमरवाड़ा---अमरवाड़ा में मुख्य चौराहा फवारा चौक पर अमरवाड़ा के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि एवं समस्त नगर वासियों ने होली के मिलन समारोह का आयोजन किया गया एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और रंग बरसे भीगे चुनरवाली होली के गीत सहित तमाम होली के गीतों पर जमकर एक दूसरे ने लुफ्त उठाया अच्छे-अच्छे चुटकुले के बाद हास्य कवियों दोहे एवं गजल शायरी सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया होली के अवसर नगर पर तमाम छोटे-छोटे बच्चों ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर हर उल्लास के साथ खुशियों से पर्व मनाया इस बीच पुलिस प्रशासन नगर के हर चौक चौराहा पर गस्ती करता रहा करता रहा हुड़दंग करने वालों पर एवं बाइक सवारों एवं शराबियों को अनियमितताओं पर समझाइश दी और कार्रवाई की होली के मिलन समारोह के अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम नारायण ठाकुर बालकिशन साहू पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नवीन जैन विनोद चौरसिया देवेंद्र जैन संतु सतीश साहू शैलेंद्र पटेल सुरेश साहू अमित नेमा राजेश अहिरवार दुगेश अभिषेक जैन सचिन जैन मनोज श्रीवास्तव अंकुर जैन मोहित साहू सुदेश नागवंशी अजय साहू गणेश साहू रवि संतोष नावदेव गज्जू नेमा ओपी नामदेव समस्त नगरवासी उपस्थित रहे


