ब्रह्माकुमारी आश्रम में होली मिलन कार्यक्रम को सामूहिक सद्भावना और भेदभाव मिटाकर सहोद्र पूर्वक मनाने का संकल्प के साथ मनाया गया
सुख शांति सेवा केंद्र बोरगांव में होली उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया सेवा केंद्र के मुख्य संचालिका
बीके शांति द्वारा होली का वास्तविक रहस्य समझाया गया जिसमें होली का अर्थ बीती बातों को सोचना छोड़ देना चाहिए पवित्र जीवन जीने एवं एक शिव परमात्मा की सजनी बनने की प्रेरणा दी गई गीत एवं संगीत का कार्यक्रम आयोजित किए गए जिससे वातावरण में खुशी और उत्साह की लहर फैल गई इस मौके पर होली भाई दूज का कार्यक्रम पर भाई को तिलक लगाकर केक खिलाकर लंबी उम्र की कामना की एवं आध्यात्मिक ज्ञान का महत्व बताया एवं स्नेह ब्रह्मा भोज आयोजन किया गया
![]() |



