ग्राम तिनखेडा में विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज दातारकर एवं ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेश्वर गावड़े के द्वारा बुथ कमेटी का गठन कर एव ग्राम युवक कांग्रेस का गठन कर नियुक्ति की गई
बैठक को संबोधित करते हुये युवक कांग्रेस के पदाधिकारी द्वारा मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार एवं माननीय कमलनाथ जी को मध्यप्रदेश का फिर से मुख्यमंत्री बना कर मध्यप्रदेश को विकास के रास्ते लोटाने संकल्प दिलाया गया ।
साथ ही युवासे आग्रह किया गया की भाजपा के झुठ को बेनकाब कर कमलनाथ एवं छिंदवाड़ा के युवा सांसद नकुलनाथ द्वारा किये गये जनहितकारी विकास कार्यो को घर घर पोहचाया जाये
वृषभ युवराज जिचकार को ब्लॉक युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं कोमल घंघारे अध्यक्ष ग्राम युवक कांग्रेस तिनखेडा, सोमेश्वर उईके उपाध्यक्ष, ओमकार बागडे उपाध्यक्ष, श्याम गिर्हे कार्यकारी अध्यक्ष, शरद कुमरे कार्यकारी अध्यक्ष, वैभव पलाडे सचीव, भावेश भुते महामंत्री, अमोल सरेआम सहसचिव, प्रवीन मर्सकोले सचीव, अर्जुन विश्वकर्मा महामंत्री, हर्षल दिघेकर महासचिव , सागर मर्सराम सहसचिव, एवं अक्षय लवकरे को सोसल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया
बैठक में प्रमुख रूप उपस्थित:- सुभाष आमने जी उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , आशिष जी बुटे, हरी धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत तिनखेडा, सोनल जिचकार, मनोज शिंदे सचीव ब्लॉक युवक कांग्रेस ,आसाराम जी वैध , सोमेश्वर कडु,राजु लेकुरवारे, भोजराज लेकुरवारे, राजकुमार गोरखडे, गणपत ढोबले, निहाल लेकुरवारे, शांताराम सरोदे, रामदास सोनेकर, चन्दु बुटे कार्यकारी अध्यक्ष क्षेत्रीय युवक कांग्रेस, चेतन नादेकर सचीव क्षेत्रीय युवक कांग्रेस, नितीन भुते, हर्षल पिंगळे अध्यक्ष आईटी सेल सोशल मीडिया विधानसभा सौंसर हिमांशु बागडे, वैभव पलाडे, भावेश भुते,, हरीश सोनटक्के, यश जिचकार, सागर निरवाडे, स्वपनील जिचकार, स्यम वैध, पार्थ जिचकार, मिलींद घंघारे, हर्षल दिघेकर, दिनेश युवनाती, ओमप्रकाश वंजारी, श्याम गिरे, आदित्य लेकुरवारे, निकेश जिचकार, सुरज वैघ, आशीष सिरसागर, लखन सोनेकर, दिपांशु धुर्वे, भोजराज लेकुरवारे, छोटु नेहारे,आदी सभी युवा साथी उपस्थित रहे।


