केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के आगामी 25 मार्च के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा पहुंचे और उन्होंने सभा स्थल पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा का निरीक्षण किया । उन्होंने सभा स्थल पर मंच व्यवस्था के साथ ही विशिष्ट अतिथियों और आम जनता के आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की । इस दौरान प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल साथ में थे ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि सभा स्थल पर सुरक्षा और आवागमन की ऐसी व्यवस्था बनायें जिससे आसानी से लोग सभा स्थल तक पहुंच सकें । पार्किंग की व्यवस्था ऐसे स्थलों पर करें जहां से आम जनता को आने और जाने में आसानी रहे एवं किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो । इस दौरान कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने नक्शे के माध्यम से सभा स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी तथा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने सभा स्थल और अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी । इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री बी.चन्द्रशेखर, डी.आई.जी.श्री आर.आर.परिहार, अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, एसडीएम श्री अतुल सिंह, आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह व अन्य अधिकारी, पूर्व मंत्री श्री नाना भाऊ मोहोड़, पूर्व विधायक श्री नत्थनशाह उईके, सिवनी के पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, नगरपालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे, सर्वश्री संतोष पारिक, संतोष जैन, विजय झांझरी, अरविंद राजपूत, उत्तम ठाकुर व अन्य जनप्रतिनिधि और नागरिकगण उपस्थित थे ।

