केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के आगामी 25 मार्च के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज होटल एकॉर्ड में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये । इस दौरान उन्होंने कहा कि गृह मंत्री की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रम हो, उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो और अन्य व्यवस्थायें भी सुव्यवस्थित रहें । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चूंकि कार्यक्रम बड़ा है और इसमें बड़ी तादात में आम जन भी आयेंगे, इसलिये लोगों के लिये आवागमन सुविधाजनक हो, कहीं भी ट्रॉफिक जाम की स्थिति न हो, वाहन पार्किंग समुचित दूरी पर रखें ताकि लोग सुगमता से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाये, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये । समीक्षा के दौरान कार्यक्रम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई । जिला प्रशासन द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रस्तुत किया गया जिसमें हर्रई विकासखंड के ग्राम आंचलकुंड स्थित मंदिर, हवाई पट्टी, विश्राम गृह, मंदिर मार्ग तथा छिंदवाड़ा स्थित पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग आदि के साथ पल-प्रतिपल के कार्यक्रम की जानकारी दी गई । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह के गरिमामयी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें ।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में ई-केवायसी के लिये यदि कोई पैसा लेते हैं तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, क्योंकि शासन की ओर से ई-केवायसी के लिये 15 रूपये प्रति प्रकरण दिया जा रहा है । उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह प्रोत्साहन योजना में घटिया सामान दिये जाने की बात संज्ञान में आने पर असंतुष्टि जाहिर की और कहा कि अब कन्या विवाह योजनांतर्गत हितग्राही को 50 हजार रूपये का चैक दिया जायेगा । बैठक में प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल, राज्य सभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, संभागीय आयुक्त श्री बी.चन्द्रशेखर, डी.आई.जी.श्री आर.आर.परिहार, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, वनमंडलाधिकारी सर्वश्री ईश्वर जरांडे, एल.के.वासनिक व अक्षय राठौर, अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, एसडीएम श्री अतुल सिंह, आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

