सनातनधर्म विश्व का सर्वश्रेष्ठ धर्म है। कलियुग में हरिनाम से ही लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। उक्त बातें महाराष्ट्र जिले के जानेमाने कीर्तनकार भूषण महाराज ने कही। भीमराव गूगल बोरगांव निवास परिसर पर चल रहे नौ दिवसीय अखंड हरिनाम संर्कीतन के कथावाचन मे भूषण महाराज ने बताया कि सनातन धर्म सभी जीवों पर दया एवं विश्व समुदाय की कल्याण की कामना करता है। अन्य युगों में जीवों में मोक्ष प्राप्ति के कई कठिन एवं जटिल कार्य थे लेकिन भगवान ने कलियुग के मनुष्यों पर
उदारता दिखाते हुए केवल हरिनाम भजन एवं कीर्तन को ही भवसागर पार करने का साधन बताया। हरिनाम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई परेशानी एवं व्यवधान का सामना करना पड़ा था। लेकिन हरिनाम का महत्व को समझते ही पूरे विश्व में सनातन समुदाय के लोग भजन कीर्तन करते है। श्रद्धालु जन कथा वाचन का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।