lप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बोरगांव के तत्वधान में होली के रंग प्रभु के संग कार्यक्रम में पधारे हुए जबलपुर के राजयोगिनी बीके भावना दीदी एवं छिंदवाड़ा केेे बीके गणेश दीदी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया
होली में बुराई छोड़ने का संकल्प लिया
मौके पर जबलपुर से आई राजयोगिनी बीके भावना दीदी एवं छिंदवाड़ा से बी के गणेशी दीदी द्वारा होली के आध्यात्मिक महत्व को बताया होली का आध्यात्मिक रहस्य होली का पर्व पवित्रता का प्रतीक है। वर्तमान समय में हमे जरूरत है प्रभु के संग के रंग में रंगने की। इस रंग में रंगने से आत्मा पुण्य और पवित्र बन जाता है।
बीके शांति बहन के द्वारा पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया
मौके पर बीके भावना दीदी, बीके गणेशी दीदी, बीके शांति बहन, पूर्णिमा बहन, ज्योति बहन, राम सिंह भाई, सुभाष भाई अरविंद भाई,गोलू भाई, मातृशक्ति सहित अन्य मौजूद थे


