![]() |
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में
March 14, 2023
0
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में
ग्राम पंचायत - खिरसाडोह एवं ग्राम -देवरी ढाना में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड परासिया द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें परासिया तहसीलदार नीलीमा राजलवाल , नायब तहसीलदार अनुकृति मिश्रा, ने सभी को होली एवं महिला दिवस कि हार्दिक शुभकामनाए दी हमें बहुत खुशी है कि सभी एक साथ इतनी बड़ी संख्या में महिला दिवस मना रहे हैं लाडली बहना योजना कि जानकारी दी , सभी पात्र महिला को इस योजना में लाभान्वित किया जाएगा , जिला समन्वयक नलिनी आरेशवर , ने जल जीवन मिशन के उद्देश्यो के बारे में बताया, मनीष कैथवास, ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए बताया स्व सहायता समूह से जुड़े छोटे छोटे रोजगार शुरू करें हमारे लिए बहुत खुशी कि बात है कि आपके साथ तहसीलदार,एवं नायब तहसीलदार दोनों महिला है और आप के गांव कि मुखिया सरपंच भी महिला है ,आप भी आगे बढ़े अपने बच्चों को पढ़ाईये वे ऐसे अधिकारी बन सकते हैं हमारे छिंदवाड़ा जिले में अनिता चौधरी जी को जल सखी के रूप बेहतर कार्य करने के लिए माननीय राष्ट्रपति महोदय जी के हाथो सम्मानित किया गया आप भी जल जीवन मिशन कि योजना को समूह के माध्यम से अपने हाथो ले इस योजना के संचालन एवं संधारण कि जानकारी दी जल कर जरूर चुकाएं जल ही जीवन है,जल है तो कल है , नारी शक्ति कि जय हो नारी शक्ति है महान के नारे से जय घोष से पूरा गांव गूंज उठा इस कार्यक्रम में तहसीलदार नीलीमा राजलवार, नायब तहसीलदार अनुकृति मिश्रा खिरसाडोह सरपंच सुप्रीया पंद्राम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, आईएसए से हिना नागवंशी,पी एच ई से जिला समन्वयक नलिनी आरेशवर, मनीष कैथवास एवं स्व सहायता समूह व ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड परासिया द्वारा सम्मानित किया गया
Tags


