![]() |
![]() |
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वाणी शुक्ला व श्री नरेन्द्र शक्रवार ने किया ।
बारात में शामिल हुआ अपार जन समूह- मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल की अगुआई में पोला ग्राउंड छिंदवाड़ा से 1334 दूल्हों की बारात निकली जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, वर-वधू के परिजनों और पत्रकारों के साथ ही अपार जन समूह शामिल हुआ । लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी बारात में 2 डीजे, लगभग 8 बघ्घियां, लगभग 20 घोड़े और एक ऊंट पर जनप्रतिनिधियों और पैदल दूल्हों के काफिले में धमाल पार्टी भी बैंड बाजों व अपार जन समूह के साथ इनर ग्राउंड के लिये निकले । प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने अन्य जनप्रतिनिधियों और बारातियों के साथ डीजे की धुन और धमाल पार्टी के बैंड-बाजों की धुन पर मार्ग में जगह-जगह डांस किया । यह बारात यात्रा सभी के लिये आकर्षण का केन्द्र रही।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने घराती बनकर किया दूल्हों का स्वागत- बारात में शामिल होने के बाद प्रभारी मंत्री श्री पटेल इनर ग्राउंड के मुख्य द्वार पर खड़े हुये तथा उन्होंने घराती बनकर वधुओं व उनके परिजनों की ओर से दूल्हों व उनके परिजनों का आत्मीय अभिनंदन किया ।



