उमरानाला:- गुड़ी पाड़वा नववर्ष के उपलक्ष में पवार बंधुओ के द्वारा मां गड़ कालिका के चित्र को घर घर तक पहुंचाने की दृष्टि से कैलेंडर का निर्माण किया गया जिसका विमोचन का कार्यक्रम आज चैत्र कृष्ण अष्टमी तिथि को नव निर्मित राजा भोज प्रतिमा के समक्ष किया गया जिसमे कलेंडर के निर्माण में मुख्य भूमिका में रहे समाजिक कार्यकर्ता श्री रामदास पवार सारोठ एवं सभी उपस्थित सामाजिक बंधुओ ने पवार कुल भूषण राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पूजन पाठ किया गया। पवार समाज को संगठित करने हेतु समय समय पर छोटे छोटे आयोजनों की विशेष आवश्यकता है। जिससे समाज को संगठित होने में आसानी होगी। छोटे छोटे प्रयासों से हमे मजबूती मिलेगी। राजेश धारे कैलेंडर सामग्री संकलनकर्ता ने बताया की आगामी गुड़ी पाड़वा नव वर्ष के अवसर पर समाजिक एकता को प्रदर्शित करने सामाजिक बंधुओं के सहयोग से कैलेंडर को हर पवार के घर में स्थापित किया जाएगा जिससे समाज में एकता का प्रदर्शन किया जा सके। कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में शिवलाल देशमुख चंदनगांव , नकुल डिगरसे कोडा मऊ, मुकेश कड़वे सोहागपुर, जितेंद्र गोलू पवार लहगडुआ, मजनू नागरे गोरखपुर, कमलेश पवार उमरा नाला, पुरुषोत्तम पाठे
सारोठ, राजेश धारे टेमनी खुर्द, जितेंद्र राउत कामठी, कपिल बारंगे बोथिया, विजय फरकारे चिखली आदि समाजिक बंधु सम्मिलित हुए।


