श्री महिला कल्याण समिति द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में जनपद में बहुत ही उत्साह से महिला दिवस मनाया गया कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकार और सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं का विस्तार से जानकारी दी गई जिसे बड़ी संख्या में उपस्थित नारी शक्ति ने बहुत ही जोश और उत्साह पूर्वक समझा और अपनी-अपनी समस्याएं भी महिला अधिकारियों एवं समिति के समक्ष रखें ! कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सीईओ रश्मि चौहान नगर पालिका उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे बीआरसी सोनिया सराठी एडवोकेट स्मिता गंगराड़े सिविल कोर्ट छिंदवाड़ा एडवोकेट ललिता वर्मा जिला महामंत्री महिला मोर्चा छिंदवाड़ा उपस्थित रहे एवं उन्होंने अपने अपने जीवन अनुभव महिलाओं के साथ साझा की जिससे महिलाओं में एक नई ऊर्जा और साहस का संचरण हुआ समिति की अध्यक्षता माधुरी बत्रा ने महिलाओं से अपनी ताकत को
पहचानने का आग्रह किया आई हुई समस्त नारी शक्ति आज के दिन का भरपूर आनंद उठाया और नृत्य किया समिति के अन्य सदस्य रश्मि बेलसर ने कार्यक्रम का संचालन किया नीतू चौरिया उपाध्यक्ष यासमीन सैयद शोभा विश्वकर्मा पूजा सोनी बिंदु गडरे ममता चौहान भी उपस्थित रहकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी