जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति जुन्नोरदेव श्रीमती सोमप्रभा चौहान की उपस्थिति में आज ग्राम पंचायत चिखलमऊ में जिला न्यायाधीश मैडम श्रीमती सोमप्रभा चौहान के द्वारा ग्रामीणों को विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में बताते हुए घरेलू हिंसा बाल हिंसा मोटर व्हीकल, चेक बाउंस, नशा से दूर रहने की सलाह देते हुए परिवार परामर्श केंद्र की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई और नेशनल लोक अदालत में आवेदन करने के लिए बताया गया विधिक सालहाकार कमलेश टेकाम ने ग्रामीणों के लाडली बहना योजना
कि जानकारी एवं ई के वाईसी नए रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी गई पेसा एक्ट नालसा सालसा योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई जिस में उपस्थित ग्रामीणों समस्याओं का निदान एवं सूझाव एवं आवेदन संबंधित विभाग को कराया इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच सुखमन उइके सचिव भागुलाल पहाड़े पंच सरजू विश्वकर्मा पेसा मोबे लाइज़र उपस्थित थे