सरस्वती पूजा कर सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बिछुआ में शामिल हुई मशहूर फिल्म अभिनेत्री पूनम झावर एवं आयुर्वेदाचार्य श्री डाक्टर प्रकाश टाटा की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
मनेश साहु संपादक 9407073701
छिंदवाड़ा।बिछुआ में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय श्री मंगलम लॉन बिछुआ में ऑल इंडिया मीडिया संघठन एवं सांई स्पोर्ट्स एकेडमी बिछुआ के तत्वधान में आयोजित किए गए एवं महिला हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है पुरुष के कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़ रही है जैसे कि सर्वविदित है आज के इस बदलते धोरा में महिला लगातार आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ रही एवं अभिनेत्री पूनम झावर* के द्वारा कहा गया कि महिलाओं के बिना कल्पना करना भी मुश्किल है. आज के समय में महिलाएं देश और समाज दोनों के निर्माण में बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं. *बिछुआ टीआई* के द्वारा भी कहा गया कि अब पहले की तरह महिलाएं केवल घर की चारदीवारी के अंदर बंद नहीं हैं. वह आज घर से बाहर निकलकर अपने हुनर को लोगों के सामने पेश कर रही हैं और समाज में एक सम्मान का स्थान प्राप्त कर रही है. महिला अपने परिवार और समाज का जिस तरह ध्यान रखती है उसे जज्बे को सलाम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है.इस दिन को महिलाओं के समर्पण, उपलब्धियों और कामयाबी के जश्न के रूप में मनाया जाता है इस दौरान चयनित हुए प्रतिभाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मान किया गया एवं अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बिछुआ में शामिल हुई बादल भारद्वाज सागर भारद्वाज अंतर्रस्तीय महिला फुटबॉल कोंच विनीता नेति सुलेचना काकोडिया गया प्रसाद सोनी यूनुस कुरैशी मनेश साहु ओमकार खातकर रमेश भैया जितेंद्र सिंह ठाकुर, असलम खान, हेमराज मांडेकर, श्रावण कामडे, जितेंद्र सोनी ,मोहम्मद शकील कुरेशी ,अर्जुन कामडे ,आकाश कोचे,शिवजी चोरियां व शिक्षक शिक्षिकाएं राजनेताओं एवं छात्र-छात्राएं एवं अन्य संगठन के लोग उपस्थित हुए

