मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण जिले के सभी महाविद्यालयों के साथ ही शासकीय स्नातक महाविद्यालय अमरवाडा में भी देखा व सुना गया । इस कार्यक्रम के प्रसारण के लिए महाविद्यालय के हॉल ए में प्रोजेक्टर स्क्रीन के माध्यम से व्यवस्था की गई थी जिसमें विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स, यंग अचीवर्स व यंग वॉलिंटियर्स सहित 188 युवा प्रतिभागियों के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिवचरण मेश्राम एवं जनभागीदारी अध्यक्ष श्री प्रदीप साहू, सदस्य एवं सभी शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाफ सहित 259 लोगों ने उपस्थित रहकर वर्चुअल प्रसारण को देखा और सुना । इस अवसर पर महाविद्यालय के अचीवर्स को मोटिवेट भी किया गया