![]() |
आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण दिवस के उपलक्ष्य में ''आयुष स्वस्थ नारी सशक्त नारी' थीम पर जिला स्तरीय जिला स्तरीय महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय षष्ठी माता मंदिर परासिया रोड छिंदवाड़ा में संपन्न हुआ । शिविर में 1394 रोगियों का परीक्षण कर चिकित्सा उपचार किया गया, जिसमें 930 महिलाएं, 302 पुरुष, 162 बच्चे व 64 सामान्य जनमानस शामिल हैं जिन्हें आयुष क्योर ऐप भी डाउनलोड कराया गया। एप के माध्यम से टेलीमेडिसिन के द्वारा कहीं से भी रोगी बड़े शहरों में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा लाभ ले सकते हैं ।शिविर में 260 रोगियों की शुगर जांच की गई और 11 औषधीय पौधों का स्थानीय लोगों को वितरण किया गया।
प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ.प्रमिला यावतकर ने बताया कि शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी पध्दति द्वारा चिकित्सा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती गरिमा प्रतीक दामोदर व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इसके बाद शिविर में डॉ.नितिन टेकरे, डॉ.प्रवीण रघुवंशी, डॉ.हरीश सतनामी, डॉ.दुर्गेश उइके, डॉ.दर्शन इवनाती, डॉ.कनिका सिंह, डॉ.रश्मि नेमा, डॉ.बबीता खांडेकर, डॉ.नम्रता झांझोत और डॉ.कविता मसराम ने उपस्थित रहकर सेवाएं प्रदान कीं। योग प्रशिक्षक डॉ.पवन नेमा एवं योग प्रशिक्षक सहायक द्वारा लगातार रोगियों व जन समान्य को योग अभ्यास कराया गया। शिविर आयोजन में कर्मचारी विनोद मालवीय, विकास श्रीवास्तव, वैशाखी मालवीय, रिंकू साहू, श्रद्धा राजपूत, लालसिंह मालवीय, रामराज अहके, भावना साहू, कविता उईके और सत्यनारायण झारिया का विशेष सहयोग रहा। शिविर में देवारण्य योजना, योग दिनचर्या, ऋतु चर्या, गर्भिणी मासानुमासिक परिचर्या, पंचकर्म, होमियोपैथी द्वारा गर्भिणी महिला की देखभाल आदि विषयों पर व्याख्यान दिया गया l


