वंदनीय राष्ट्रसंत तूकड़ों जी महाराज की 54 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष पर
शाम 6 बजे श्रीगुरूदेव सेवा मंडल सौंसर द्वारा , छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश में सामुदायिक प्रार्थना और एक गांव एक दिन, ऐसा दस दिन का समारोपीय कार्यक्रम, संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में श्री गुरुदेव सेवा मंडल बेरडी यहां कि भजन मंडल आकर ग्राम जागृति भजन किये। इस के पश्चात सामुदायिक प्रार्थना किया गया और सामुदायिक प्रार्थना पर मार्गदर्शन ज्ञानेश्वर जी गावंडे ने किया,औंर एक गांव एक दिन ऐसे दस दिन मे प्रचारकोने अपने विचार प्रकट किए, जिन जिन गांव में जाकर सामुदायिक प्रार्थना कि गई। जिन गांवों में प्रार्थना का आयोजन हुआ उन गांव का अहवाल कार्यकर्ताओं ने दिया । भु वैकुंठ आत्मानु संधान अड्याल टेकडी से आये हुये प्रचारक मधुकर टिकले ईस का सभी कार्यकर्ताओं ने सत्कार किया गया, प्रसाद वितरण किया गया
इस कार्यक्रम में उपस्थित, रामराव महाले गुरुजी, विठ्ठल, गायकवाड़,वासुदेव गावंडे, अरुण खुलगे, ज्योत्स्ना पाञीकर , गोपाल वंजारी , सुधाकर लुडेकर, रमेश शुक्ला, मुरली पाटील, ममता वंजारी, अर्चना ठाकरे संदीप घोरसे, संतोष इंगले , चंदु गांवडे ऐश्वर्या खुलगे, तृष्णा खुलगे
सभी कार्यकर्ता प्रचारक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर एक गांव, एक दिन ऐसे दस दिन का समारोह कार्यक्रम संपन्न किया गया,