![]() |
डुंगरिया:_ मानव जीवन और उसकी देह उत्तम रहे, तथा समय समय पर स्वम के स्वास्थ्य की चिंता कर ली जाए, तो हम अपनी और, सबकी काया पलट सकते है। यह वयक्तव, वयक्त करते हुए विकास खंड समन्वयक संजय बामने के द्वारा बताया गया कि म प्र जन अभियान परिषद विकास खंड जुन्नारदेव के तत्वाधान में श्री पवन सहगल जिला समन्वयक, छिंदवाड़ा के नेतृत्व में ब्लॉक समन्वयक संजय बामने की उपस्तिथि में नवांकुर योजना में चयनित संस्था स्वयं सामाजिक कल्याण एवं विकास समिति खापास्वामी द्वारा ग्राम पंचायत खापास्वामी पंचायत परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र शिविर लायंस क्लब परासिया, ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा,स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा एक सौ बयालीस महिलाओं, युवतियों,बालक बालिकाओं की जांच कर दवाईयो का वितरण किया गया। वही नेत्र विशेषज्ञ के द्वारा एक सौ पैंसठ रोगियों की जांच कर दवाइया वितरित करते हुए, सात मरीजों का आई ऑपरेशन करने के लिए साथ में अस्पताल लेकर आए हुए हैं एवं ब्लड कलेक्शन प्रभारी की देखरेख में एक सैकड़ा लोगो का एचबी जांच कर रक्त समूह से अवगत कराया गया, तथा संजय बामने आर्य गुप्ता, मोहम्मद सिराज,आफरीन खान,सोनम तमाग ओमकार खातकर एवं कुल 12 लोगों ने जनहित में रक्तदान कर मिशाल कायम की। जिला समन्वयक पवन सहगल के द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस को पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है उसी सेवा कार्य अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की कार्य योजना अनुसार यह शिविर विकासखंड अंतर्गत सेक्टरों में समय-समय पर आयोजित करते हुए जनहित में मानव सेवा के लिए आयोजित किए जाते रहेंगे। उक्त स्वास्थ शिविर में अविकांत बेले काउंसलर ब्लड बैंक छिंदवाड़ा की टीम,लायंस नेत्र चिकित्सालय परासिया की टीम, अलका शुक्ला व्यवस्थापक स्त्री रोग विशेषज्ञ की टीम,व अध्यक्ष नवांकुर संस्था व उनकी टीम, सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी, कैलाश यदुवंशी कृष्णा यदुवंशी ग्रामपंचायत खापा स्वामी के पदाधिकारी, आर्या गुप्ता, श्रद्धा विश्वकर्मा मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप के जनसेवा मित्र, तथा ग्रामीण जनों की उपस्थिति में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया गया




